लॉस एंजेलिस, 17 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री डकोटा जॉनसन इन दिनों बांस के कुछ पेड़ों को लेकर लॉस एंजेलिस में स्थित अपने घर के पास रहने वाले पड़ोसियों से नाराज हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि ये पेड़ उनके गाड़ी चलाने के रास्ते पर लगाए गए हैं।
अभिनेत्री ने आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के लिए फिल्माए गए एक नए वीडियो में दर्शकों को हॉलीवुड में स्थित अपने घर का दौरा कराया, जिसे पहले ग्ली और अमेरिकन हॉरर स्टोरी के सह-निर्माता रयान मर्फी ने खरीदा था।
वीडियो में जॉनसन ने अपना आंगन भी घूमकर दिखाया, जहां कई सारी मेज व कुर्सियां रखी हुई थीं। उन्होंने कहा कि ये सारे फर्नीचर विंस्टन चर्चिल की नाव से बनी हुई है। इसके बाद बाहर पंक्तियों में लगे बांस के पेड़ भी दिखाए और कहा कि यह उनके घर के बगल में रहने वाले पड़ोसियों के साथ विवाद का एक विषय बन गया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
source https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/dakota-johnsons-estrangement-with-her-neighbors-115452
.
No comments:
Post a Comment