मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते वह पूरी तरह से आइसोलेशन और सेल्फ क्वारेंटाइन में हूं।
दिलीप कुमार ने मंगलवार को ट्विटर पर प्रशंसकों को अपनी सेहत की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी बेहतर देखभाल कर रही हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, मैं कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और सेल्फ क्वारेंटाइन में हूं। मुझे किसी भी तरह का कोई संक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सायरा ने कोई मौका नहीं छोड़ा है।
दिलीप कुमार को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 1998 में आई फिल्म किला में देखा गया था। उन्हें साल 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
दिलीप कुमार देवदास, मुगल-ए-आजम और कर्मा जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साल 1966 में उन्होंने सायरा बानो से शादी की, जो उनसे उम्र में लगभग बीस साल छोटी हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
source https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/dilip-kumar-in-isolation-due-to-kovid-19-115434
.
No comments:
Post a Comment