लॉस एंजेलिस, 18 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के अस्पताल से हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को छुट्टी मिलने के एक दिन अभिनेता ने घर में आइसोलेशन को लेकर दो खबर साझा की हैं, जिसमें से एक अच्छी और दूसरी बुरी खबर है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर 17 मार्च को लिखा, दोस्तों। अच्छी खबर, टेस्ट के पॉजीटिव आने के एक सप्ताह बाद सेल्फ आइसोलेशन के लक्षण में बहुत समानता हैं। बुखार नहीं है, लेकिन बकवास है। कपड़े तह करने और बर्तन साफ करने के बाद सोफे पर झपकी आ जाती है।
वहीं उन्होंने हंसते हुए कहा, बुरी खबर, मेरी पत्नी रीटा ने जिन रमी को छह बार लगातार जीत लिया है और वह 201 प्वॉइंट्स से आगे है।
हैंक्स का यह अपटेड उनके बेटे द्वारा अपने माता-पिता के अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर साझा किए जाने के एक दिन बाद आया है। हैंक्स और रीटा क्वींसलैंड के एक किराए के मकान में एकांतवास में हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
source https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/tom-hanks-has-both-good-and-bad-news-115637
.
No comments:
Post a Comment