सार्वजनिक जगहों से दूरी समय की मांग : महेश बाबू - दैनिक भास्कर हिंदी

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 17 March 2020

सार्वजनिक जगहों से दूरी समय की मांग : महेश बाबू

चेन्नई, 17 मार्च (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी से घरों में रहने, सार्वजनिक जगहों में न जाने और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, सार्वजनिक जगहों से दूरी इस वक्त समय की मांग है! यह एक कठिन घड़ी है और हमें ऐसा करने की जरूरत है। यह अपनी सार्वजनिक जिंदगी का बलिदान देने और बाकियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का समय है। जितना संभव हो सके घर में रहें और अपने प्रियजनों व परिवार के साथ वक्त बिताएं। इससे वायरस फैल नहीं पाएगी और कई जिंदगी बच जाएगी।

महेश बाबू ने लोगों से बार-बार हाथ धोने की भी अपील की है।

उन्होंने आगे कहा, अपने हाथों को बार-बार धोने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की बात को सुनिश्चित करें। हैंड सेनिटाइजर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, अगर आपको लगता है कि आप बीमार हैं, तब मास्क का उपयोग करें..जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता, तब तक सभी जरूरी बातों का अनुकरण करें। हम सभी एकजुट हैं और मिलकर इसका सामना करेंगे..चलिए साथ में मिलकर हैशटैगकोविड19 को हराते हैं..सुरक्षित रहें।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Distance from public places demands time: Mahesh Babu
.
.
.


source https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/distance-from-public-places-demands-time-mahesh-babu-115402

No comments:

Post a Comment